‘दीया और बाती हम’, ‘पवित्र रिश्ता’ जैसे कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। कनिष्का सोनी ने सिंदूर और मंगलसूत्र पहने एक तस्वीर पोस्ट करके सबको चौंका दिया है। कनिष्का का दावा है कि उन्होंने खुद से शादी कर ली है। एक्ट्रेस कनिष्का सोनी का कहना है कि उन्हे किसी आदमी की जरूरत नहीं है। वह खुद से सबसे ज्यादा प्यार करती हैं।
कनिष्का ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि मैंने खुद से ही शादी कर ली है। मैंने अपने सारे सपने खुद ही पूरे किए हैं और जिस एक इंसान के साथ मैं प्यार में हूं, वो मैं खुद ही हूं। मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं है। मैं अपने गिटार के साथ हमेशा अकेले और एकांत में खुश हूं। एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के इस खुलासे के बाद लोग हैरान हैं।
कनिष्का मूल रूप से गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं। उन्होंने ‘दिया और बाती हम’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘बाल वीर’, ‘दो दिल एक जान’, ‘महाभारत’ जैसे कई हिट टीवी सीरियल्स में काम किया है।