यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के अगले प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। चर्चा है कि केशव प्रसाद मौर्य ने इशारों-इशारों में संकेत भी दे दिया है। दरअसल रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट में लिखा कि ”संगठन सरकार से बड़ा है.” इस ट्वीट के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है और यह कयास लगाया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे हैं।
हालांकि पिछले कुछ दिन से कई नाम चर्चा में रहे हैं लेकिन पार्टी ने अभी तक इस बारे में कुछ भी संकेत नहीं दिया है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक ने दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। इसके बाद संभावना जताई गई थी कि यूपी बीजेपी अध्यक्ष के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने इन लोगों से सुझाव मांगा है। फिलहाल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट के बाद चर्चा तेज हो गई है।
केशव प्रसाद मौर्य को अभी हाल ही में विधान परिषद के अंदर भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। स्वतंत्रदेव सिंह के नेता सदन पद से इस्तीफे के बाद वह नेता सदन बनाए गए हैं। केशव प्रसाद मौर्य पहले भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। बीजेपी संगठन पर उनकी काफी अच्छी पकड़ है। यही वजह है कि एक बार फिर वह इस पद की रेस में सबसे आगे नज़र आ रहे हैं। इस ट्वीट के बाद यह कयास लग रहा है कि उनका प्रदेश अध्यक्ष बनना तय है।