नई दिल्ली। देश भर से प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही झकझोर देने वाली ख़बरों के बीच आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्डा ने मजदूरों के इस हालात के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। इस दौरान ‘आप’ प्रवक्ता राघव चड्डा ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘आप’ प्रवक्ता राघव चड्डा ने क्या कुछ कहा है आप भी सुनिये..