Dehradun News | उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट रहे कर्नल अजय कोठियाल भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कर्नल कोठियाल के भाजपा में शामिल होने को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी हैं। चर्चा है कि कर्नल कोठियाल अपने समर्थकों के साथ 24 मई को भाजपा में शामिल होंगे।
सेना की नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर सियासत में आए कर्नल अजय कोठियाल पर आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव लगाया था। पार्टी ने कर्नल कोठियाल को विधानसभा चुनाव में अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल ने हाल ही में पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था।