Barabanki News | उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जल्लाद पति ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी पत्नी की नाक ब्लेड से काट दी और मौके से फरार हो गया। पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को इस मामले में शिकायती पत्र दिया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है। महिला का 2019 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह हुआ था। महिला के मुताबिक विवाह के एक साल बाद से ही शराबी पति लगातार उसको प्रताड़ित कर रहा है।
ख़बरों के मुताबिक यह मामला बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के हथौधा गांव का है। इस गांव के रहने वाले प्रदीप के साथ जिले के दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला का विवाह 2019 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुआ था। विवाह के एक साल बाद से ही पति दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करता और मारता पीटता था। पिछले कुछ समय से पति दिल्ली में रह रहा था। दिल्ली से आने के बाद पत्नी से उसकी किसी बात पर कहासुनी हो गई, जिसके बाद नाराज पति ने पत्नी की नाक ब्लेड से काट दी और मौके से फरार हो गया। फिलहाल घायल पत्नी की तहरीर पर बाराबंकी पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।