नमस्कार. मै रवीश कुमार.. अब रात 9 बजे आप NDTV पर नहीं सुन पाएंगे



देश के जाने माने टीवी पत्रकार रवीश कुमार ने NDTV से इस्तीफा दे दिया है। रवीश कुमार ने एक पोस्ट लिखकर अपने इस्तीफे की पुष्टि कर दी है। रवीश ने लिखा है कि ‘माननीय जनता, मेरे होने में आप सभी शामिल हैं। आपका प्यार ही मेरी दौलत है। आप दर्शकों से एकतरफ़ा और लंबा संवाद किया है। अपने यू- ट्यूब चैनल पर। यही मेरा नया पता है। सभी को गोदी मीडिया की ग़ुलामी से लड़ना है। आपका.. रवीश कुमार’ यानी कि अब रवीश कुमार रात 9 बजे NDTV के लिए प्राइट टाइम शो करते हुए नजर नहीं आएंगे।

रवीश कुमार देश के जाने माने एंकर और टीवी पत्रकार हैं। वे ‘एनडीटीवी इंडिया’ ( NDTV India ) में सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर कार्यरत थे। रवीश कुमार को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है। पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए रवीश कुमार को दो बार प्रतिष्ठित ‘रामनाथ गोयनका’ अवॉर्ड और वर्ष 2019 में रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *