देश के प्रधानमंत्री चाहते हैं कि किसान खुशहाल हों। यूपी के मुख्यमंत्री भी चाहते हैं कि किसान मालामाल हों। लेकिन सूबे के कुछ चोर अफसरों ने यह ठान लिया है कि हर हाल में किसानों को कंगाल और बिचौलियों को मालामाल बनाना है। यही कारण है कि अफसर माफिया गठजोड़ से पैदा हुए ये गिद्ध देश के अन्नदाता की कमाई को नोच-नोच कर खाने पर उतारू हैं। गोरखपुर के गांव सोनाई, करही, चितहरी, भरकच्छा, सेमरौना, खरखूंटा के किसान यह जानकर हैरान हैं कि इनके गांव के नाम पर 18 करोड़ रूपये का धान बिचौलियों ने फर्जी दस्तावेज लगाकर MSP पर सरकार को बेच दिया है। ‘ख़बर अब तक’ की टीम ने जिले के चौरीचौरा तहसील में अव्वल दिख रहे इन गांवों के नाम पर बेचे गये धान की पड़ताल शुरू की तो हैरान करने वाला यह सच सामने आया है।
फिलहाल आप हमारी यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखिए..