बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी वार्ड में मरीज को देखने आए दिव्यांग तीमारदार व उनकी पत्नी को बेरहमी से पीटने वाले पांच जूनियर डॉक्टरों पर गुलरिहा थाना पुलिस ने मारपीट व बलवा का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही आरोपित डॉक्टरों ने कैंपस छोड़ दिया है। इस मामले में उच्च अधिकारियों की जांच के बाद तीमारदार अजय के लिखित तहरीर पर नामजद पांच जूनियर डॉक्टरों डॉ. सुमित यादव, डॉ.प्रभात शाह, डॉ.अंकित सिंह लोधी, डॉ.साईं प्रदीप, डॉ. आनंद प्रताप सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। दिव्यांग की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि फर्श पर गिरे दिव्यांग को घेरकर जूनियर डॉक्टर बेरहमी से पीट रहे हैं। पास में खड़े पुलिस वाले रोकने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह नहीं मान रहे हैं।