दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए साल 2023 बेहद खराब साबित हो रहा है। गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की सूची में लगातार नीचे खिसकते जा रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गौतम अडानी अब दुनिया के 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर अडानी ग्रुप के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। गौतम अडानी को पिछले 7 दिनों में 10 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हो चुका है। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg Research) की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद अडानी ग्रुप की कंपनी के शेयरों में जो सुनामी आई है उसने गौतम अडानी के साम्राज्य को हिला कर रख दिया है।