गोरखपुर में शातिर अपराधी ने युवती का अपहरण कर बेहोश होने तक किया रेप



गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक शातिर अपराधी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बेलघाट इलाके के एक गांव से 18 वर्षीय युवती का अपहरण किया और बगीचे में ले जाकर युवती के बेहोश होने तक ये दरिदें उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। बताया जा रहा है कि इस कांड का मुख्य आरोपी लालजी केवट आजमगढ़, गोरखपुर, संतकबीरनगर तथा अंबेडकर नगर जिले का शातिर अपराधी हैं। लालजी के खिलाफ इन जिलों के कई थानों में तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। यह शातिर अपराधी गुंडा एक्ट और गैंगस्टर में जेल जा चुका है।

‘ख़बर अब तक’ को मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात पीड़ित युवती अपने घर में सो रही थी। बताया जा रहा है कि रात में लालजी केवट, राजाराम और अनिल युवती को उसके घर से मुंह दबाकर उठा ले गए और एक बगीचे में उसके साथ तीनों ने दुष्कर्म किया। युवती के बेहोश होने पर उसे छोड़कर तीनों फरार हो गए। युवती के घरवालों की जब नींद खुली तो उन लोगों ने युवती की तलाश शुरू की। इसी दौरान एक मोबाइल नंबर से युवती के घर फोन आया और बताया गया कि एक लड़की बगीचे में है। घरवाले बाग में पहुंचे तो युवती बेहोश पड़ी थी। होश आने पर युवती ने अपने परिजनों से आपबीती बताई। उसी रात 112 नंबर पर सूचना दी गई थी, मगर घरवालों ने तहरीर नहीं दी। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *