उत्तराखंड, कर्नाटक और गुजरात के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि उत्तराखंड, कर्नाटक और गुजरात के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी कुर्सी जाना तय है। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को गुरुवार को अचानक दिल्ली बुलाया गया, जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इसके बाद चर्चाएं और तेज हो गई हैं।