टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद पर विवादित बयान देने वाली भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड नवीन कुमार जिंदल पर भी एक्शन हुआ है। पार्टी ने जिंदल को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बताया जा रहा है कि नवीन कुमार जिंदल ने इस मसले को लेकर कुछ विवादित ट्वीट किए थे। कहा जा रहा है कि इन्हीं के बयानों के चलते कानपुर में हिंसा भड़की थी।
विवादों के बाद पहले तो पार्टी की ओर से सफाई दी गई थी, उसके बाद नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही पार्टी ने दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दरअसल भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद लगातार विवाद बढ़ता जा रहा था।