नई दिल्ली। एक महिला पत्रकार ने पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाकर हलचल मचा दिया है। इस महिला पत्रकार का नाम सिंथिया डी रिची है। अमेरिकी महिला पत्रकार सिंथिया डी रिची का दावा है कि इस्लामाबाद स्थित प्रेसिडेंट हाउस में पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ने उसके साथ रेप किया था। इतना ही नहीं, रिची ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी और उनकी पार्टी के कुछ नेताओं ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान भी किया था।
महिला पत्रकार के मुताबिक वर्ष 2011 में एक कार्यक्रम के लिए उसे पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन बुलाया गया था। महिला पत्रकार का कहना है कि उसे लगा वीजा पर बात करने के लिए ऐसा किया गया है। जब महिला पत्रकार वहां पहुंची तो उसे बुके दिया गया, फिर ड्रिंक्स में ड्रग्स मिलाकर दिया गया। महिला पत्रकार का दावा है कि इस्लामाबाद स्थित प्रेसिडेंट हाउस में पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ने उसके साथ रेप किया था। उस वक्त वहां पीपीपी (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) की सरकार थी। ऐसे में महिला पत्रकार ने इसकी शिकायत नहीं की।