गोरखपुर। गोरखपुर की बेटी काजल का गुनहगार विजय प्रजापति पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह के मुताबिक विजय प्रजापति के संभावित ठिकाने पर जब पुलिस टीम पहुंची तो विजय ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगा। जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग किया जिसमें विजय घायल हो गया। फायरिंग में घायल होने के बाद विजय को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिस्ट्रीशीटर विजय ने कुछ दिन पहले गोरखपुर जिले के गगहा इलाके के जगदीशपुर भलुआन गांव में काजल सिंह (17) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। विजय पर अपराध के दर्जनों मामले दर्ज थे और वह एक लाख का इनामी भी था।