नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के गठन के बाद लगातार लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच कुछ अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के हवाले से यह ख़बर मिल रही है कि इन प्रदर्शनों को कवर करने वाले पत्रकारों के साथ भी तालिकानी लड़ाकों द्वारा बर्बरता की जा रही है। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के अलग-अलग इलाकों में विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिलाओं, आम लोगों और उन प्रदर्शनों को कवर कर रहे पत्रकारों को भी तालिबानी लड़ाकों द्वारा पीटा जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ देश के विभिन्न हिस्सों से उठ रहे विरोधी आवाजों को देखते हुए तालिबानी सरकार ने प्रदर्शनकारियों के लिए नए नियमों का ऐलान किया है। नए नियम के मुताबिक अफगानिस्तान में किसी भी जगह प्रदर्शन से पहले प्रदर्शनकारियों को आतंरिक मंत्रालय से उसकी इजाजत लेनी होगी और ऐसा नहीं करने पर उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा। शर्तों के मुताबिक विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों को पहले से बताना होगा कि उनका मुद्दा क्या है, समय, स्थान, नारे की जानकारी भी देनी होगी।