एस.एम. ब्यूरो। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) के एक सब-इंस्पेक्टर ने केवल एक iPhone के बदले अपना ईमान बेच दिया। इस सब-इंस्पेक्टर ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ चल रही जांच की आंतरिक जानकारी और सबूत उनके वकील को मुहैया करवा दिए। फिलहाल मामला सामने आने के बाद सीबीआई ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर और अनिल देशमुख के वकील को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र सरकार के तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई में 100 करोड़ रुपये की वसूली करवाने के आरोप लगाए थे। इस आरोप के बाद मामला बॉम्बे हाई कोर्ट गया था। बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था।
सीबीआई के मुताबिक जांच के लिये सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी 28 जून को पुणे गया। वहां अनिल देशमुख के वकील आनंद डागा ने अभिषेक तिवारी को iPhone 12 Pro रिश्वत के तौर पर दिया। इसके बदले में उसने जांच से जुड़ी सभी जानकारियां मांगी, जिसे अभिषेक तिवारी पूरा करता रहा। अभिषेक जांच से जुड़ी सभी अहम जानकारियां और अहम दस्तावेज इसी iPhone से अनिल देशमुख के वकील तक पहुंचाता था। फिलहाल iPhone 12 Pro के लालच ने सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी को जेल पहुंचा दिया है।