इस वजह से बेहद चिंतित हैं गौतम अदानी, एक झटके में 48000 करोड़ रुपये का नुकसान



एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदानी इस समय बेहद चिंतित हैं। अमेरिका की जानी-मानी निवेश अनुसंधान फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट से गौतम अडानी की नेटवर्थ केवल एक दिन में ही काफी गिर गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडानी को एक दिन में लगभग 6 बिलियन डॉलर यानि की करीब 48,600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है। ग्रुप दशकों से खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी और अकाउंट धोखाधड़ी में शामिल रहा है। हालांकि अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि यह एफपीओ से पहले उसे बदनाम करने की साजिश है। अडानी ग्रुप का 20,000 करोड़ रुपये का एफपीओ शुक्रवार को खुल रहा है।

अदानी समूह की ओर से कहा गया है कि हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से 24 जनवरी 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट दुर्भावनापूर्ण व शरारतपूर्ण है। यह बिना किसी रिसर्च के तैयार की गई है। इस भ्रामक रिपोर्ट ने अदानी समूह, हमारे शेयरधारकों और निवेशकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। रिपोर्ट से भारतीय शेयर बाजारों में जो उतार-चढ़ाव पैदा हुआ है वह बड़ी चिंता का विषय है और इससे भारतीयों को अवांछित पीड़ा हुई है। अदानी समूह ने कहा है कि हिंडनबर्ग ने अप्रमाणित सामग्री प्रकाशित की है इससे अदानी समूह की कंपनियों के शेयर मूल्यों पर हानिकारक प्रभाव डालने के लिए डिजाइन किया गया था। अदानी समूह ने कहा है कि वह हिंडनबर्ग के खिलाफ उसकी भ्रामक रिपोर्ट के कारण लीगल एक्शन लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *