उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में MSP पर धान खरीद में एक बार फिर बड़ा घोटाला सामने आया है। ‘ख़बर अब तक’ की एक्सक्लूसिव पड़ताल में बस्ती जिले के सदर तहसील के गंगापुर गांव में रहने वाले किसानों ने दावा किया है कि इस साल बाढ़ के पानी से धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है। इस गांव के किसानों का दावा है कि धान बेचना तो दूर उनके खेत में खाने भर का भी अनाज पैदा नहीं हुआ है। जबकि सरकारी आकड़ों के मुताबिक गंगापुर गांव के 541 किसानों ने धान बेचने के लिए अपना पंजीकरण करवाया है। इसमें से 220 किसान अब तक करीब 25000 कुंतल से ज्यादा धान जिले के विभिन्न क्रय केन्द्रों पर बेच चुके हैं।
अब सवाल यह उठता है कि जिस गांव में धान पैदा ही नहीं हुआ उसके नाम पर हजारो कुंतल धान सरकारी क्रय केन्द्र पर कैसे बिक गया? ‘ख़बर अब तक’ की टीम ने जब इस मामले में गहन पड़ताल की तो पता चला कि बिचौलियों ने फर्जी किसानों का रजिस्ट्रेशन कराकर इस धान को जिले के करीब 2 दर्जन से ज्यादा क्रय केन्द्रो पर बेचा है। फिलहाल ‘ख़बर अब तक’ के खुलासे के बाद बस्ती जिले के अधिकारी अब जांच कराने की बात कह रहे हैं।
MSP पर धान खरीद में हुए घोटाले से जुड़ा हमारा यह खुलासा एक बार आप जरूर देखें..