सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट की कॉपी बहुत जल्द सभी क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध मिलेगी। इसका संकेत खुद देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने दे दिया है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा, हमारे मिशन का अगला कदम हर भारतीय भाषा में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों की अनुवादित प्रतियां उपलब्ध कराना है। सीजेआई ने कहा कि जब तक हम अपने नागरिकों तक उस भाषा में नहीं पहुंचते जिसे वे समझ सकते हैं तो जो हम काम कर रहे हैं वह 99 % लोगों तक नहीं पहुंचेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराने पर प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के जोर देने की रविवार को सराहना की है।