Ayodhya News | यूपी के अयोध्या से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गुप्त रोग से पीड़ित एक व्यक्ति ने पैसे के लालच में 2 महीने में 6 बार अपना ब्लड डोनेट कर दिया। बताया जा रहा है कि इस शख्स को लालच देकर ब्लड डोनेट कराया गया था। जब ब्लड की जांच हुई तो इस मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल इसको लेकर एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है, जो इस पूरे मामले पर अपनी रिपोर्ट देगी।
जानकारों का कहना है कि अगर किसी मरीज को ब्लड की आवश्यकता हो तो उसे लेने के पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल जरूर कर लेना चाहिए। ऐसा भी हो सकता है कि वह ब्लड ऐसे संक्रमित व्यक्ति का हो, जिसे कोई गंभीर बीमारी हो। अयोध्या जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से जुड़ा यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में घूमने वाले कुछ दलाल यह पूरा रैकेट चला रहे हैं और इसको भी पैसे का लालच देकर ब्लड डोनेट कराने लाते थे।
डॉक्टर्स का कहना है कि एक स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 महीने में ब्लड डोनेट करना चाहिए। इसके पीछे वजह ये है कि शरीर में 90 से 120 दिन के अंदर रेड ब्लड सेल्स अपने आप डेड हो जाती हैं और नई सेल्स बनती हैं। यही वजह है कि डॉक्टर हर 3 महीने पर रक्त दान करने की सलाह देते हैं। लेकिन इस मामले में 2 महीने में ही 6 बार ब्लड डोनेट करने का मामला सामने आया है।