Gorakhpur News | मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉक्टर गौरव ग्रोवर गोरखपुर के नए एसएसपी बने हैं। गौरव ग्रोवर 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। आईपीएस बनने से पहले वह पंजाब में एमबीबीएस डॉक्टर थे। वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा का ट्रांसफर सहारनपुर किया गया है। सहारनपुर पुलिस की कमान अब डॉक्टर विपिन ताडा के हाथों में होगी।
शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से बड़े पैमाने पर जिलों के कप्तानों के तबादले किए गए हैं। जिन जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं उनमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या, प्रयागराज के साथ-साथ गाजीपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज और अमेठी हैं।