गोरखपुर के इस ATM से निकलने लगा डबल पैसा, सूचना मिलते ही लग गई निकालने वालों की भीड़



Gorakhpur News | उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के एक एटीएम पर पैसा निकालने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस एटीएम से लोगों ने जमकर रूपया निकाला। बताया जा रहा है कि जितने भी लोग इस एटीएम से दो सौ की नोट निकालने पहुंचे तो उन्हें पांच सौ के नोट मिले। यह सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई जिससे पैसा निकालने वालों की भीड़ लग गई। अफरा-तफरी मचने पर स्थानीय पुलिस ने एटीएम का शटर बंद कराया। जांच में पता चला है कि इस दौरान पांच सौ के कुल 180 नोट निकाले गये हैं।

ख़बरों के मुताबिक जिले के महराजगंज चौराहे पर इंडिया वन बैंक का एटीएम है। मंगलवार को एक युवक ने एटीएम में कार्ड डालकर 400 रुपये निकालने की कोशिश की। एटीएम से दो- दो सौ की जगह पांच- पांच सौ के दो नोट निकले। युवक रुपये लेकर चला गया। थोड़ी देर बाद कुछ और लोगों ने एटीएम से चार सौ रुपये निकालने की कोशिश की तो उन्हें भी पांच-पांच सौ के ही नोट मिले। धीरे-धीरे यह बात आग की तरह फैल गई। इसके बाद रुपया निकालने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

बताया जा रहा है कि एटीएम के बाहर भीड़ देखकर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद पुलिस ने एटीएम का शटर बंद कराया। एटीएम संचालक का कहना है कि कैश बाक्स में कर्मचारियों ने 200 की जगह 500 के नोट रख दिए थे इस वजह से एटीएम से पांच-पांच सौ के नोट निकलने लगे थे। संचालक की जांच में पता चला है कि इस दौरान पांच सौ के कुल 180 नोट निकाले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *