Kanpur News | उत्तर प्रदेश के औरेया में एक शख्स को अपनी गर्लफ्रेंड को बाजार घुमाना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि औरेया के बिधूना इलाके में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक पर बिठाकर बाजार घुमा रहा था। इस बीच बाजार गई उसकी पत्नी की नजर अपने पति पर पड़ गई। पति को दूसरी महिला के साथ देख कर पत्नी आग बबूला हो गई। पत्नी ने सरे बाजार पति की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान पत्नी ने अपने पति को इतना मारा कि वो बेसुध हो गया। इस बीच मौका पाकर उसके पति की गर्लफ्रेंड मौके से फरार हो गई। राहगीरों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया।
बताया जा रहा है कि मौके पर माजूद लोगों ने पत्नी से पति को छुड़ाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो उसे लगातार पीटती रही। बाद में आस-पास के कई और परिचित दुकानदार भी मौके पर पहुंच गये और किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया। महिला ने लोगों को बताया कि उसके पति का उसके भाई की पत्नी यानी उसकी भाभी के साथ अफेयर चल रहा है। वह पिछले कई दिनों से उनका पीछा कर रही थी। गुरुवार को पत्नी ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया और फिर अपने पति की जमकर पिटाई कर दी।