Gorakhpur News | गोरखपुर जिले के पिपराइच थाने पर तैनात दरोगा अतुल सिंह और सिपाही आकाश सिंह को पीड़ित से वसूली करना महंगा पड़ गया है। SSP डा. विपिन टाडा ने पिपराइच थाने के दरोगा अतुल सिंह और सिपाही आकाश सिंह पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया है। SSP के इस एक्शन से जिले के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है। पीड़ित से ही 25 हजार रुपए वसूली करने का मामला जांच में सही पाए जाने के बाद यह केस दर्ज हुआ है। इससे पहले दोनों को SSP डॉ. विपिन ताडा ने सस्पेंड कर दिया था।
ख़बरों के मुताबिक, पिपराइच थाने के ग्राम मौलाखोर निवासी शशि कुमार पुत्र विपिन कुमार ने SSP गोरखपुर को ट्वीट करके बताया था कि 25 जून को गांव के कुछ लोगों ने उनके घरवालों से मारपीट की। इसमें उनके पिता सहित घर के कई लोगों को चोटें आईं। उनके पिता ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। पुलिस आई और दोनों पक्ष के लोगों को पकड़कर थाने ले गई। थाने में तैनात दरोगा अतुल कुमार सिंह ने उनके ही परिवार पर मुकदमा दर्ज कर दिया। साथ ही यह भी कहा कि शीघ्र 25 हजार रुपये की व्यवस्था करो, नहीं तो गंभीर धाराओं में फंसाकर जीवन खराब कर देंगे।
पीड़ित ने किसी तरह से 25 हजार रुपये का प्रबंध कराया तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया, जबकि उसके पिता का शांतिभंग में चालान कर दिया। शिकायत मिलने पर SSP ने मामले की जांच का आदेश दिया था। मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद SSP ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पिपराइच थाने में ही दरोगा अतुल सिंह और सिपाही आकाश सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज हुआ है।