तांत्रिक के बताने पर हुई घर की खुदाई में मिलीं मोटी-मोटी हड्डियां, दीपक, घंटा, शंख और त्रिशूल देख गांव वाले हैरान



Gorakhpur News | गोरखपुर के गगहा इलाके के जगदीशपुर भलुआन गांव में एक मुस्लिम व्यक्ति के घर में खुदाई के दौरान मंदिर का घंटा, शंख, त्रिशूल, बर्तन सहित कई लोहे और पीतल से बने पूजा-पाठ के सामान मिले हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सारा सामान कब्जे में लेते हुए इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दे दी है। ख़बरों के मुताबिक जगदीशपुर भलुआन गांव के नया चौराहा के रहने वाले नूर मोहम्मद के सभी बच्चों की शादी हो चुकी है लेकिन बेटियों में किसी को बच्चा नहीं हुआ। इसे लेकर उनका परिवार काफी परेशान था। बताया जा रहा है कि नूर मोहम्मद के बड़े दामाद गगहा निवासी आलम शेख ने एक मौलवी से मुलाकात कर बच्चा न होने का कारण पूछा। मौलवी ने बताया कि उनके घर में ही दोष है। किसी ने कुछ जादू-टोना कराकर घर में गाड़ दिया है, जिसकी वजह से बेटियों को बच्चे नहीं हो रहे हैं। मौलवी के कहने के मुताबिक आलम शेख ने इसका उपचार शुरू किया।

मौलवी के बताई जगह पर मंगलवार को घर में खुदाई शुरू करा दी। जमीन की मिट्टी करीब चार फिट तक निकाले जाने के बाद उसमें एक मटका मिला। मटके में दीपक, घंटा, त्रिशूल, बर्तन, लोहे के कुछ सामान और हड्डियां मिलीं। उधर, घर में गड़े हुए घड़े में सोने का सिक्का मिलने की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और पूरा सामान कब्जे में ले लिया। गगहा पुलिस के मुताबिक इलाके के जगदीशपुर भलुआन गांव में एक मुस्लिम व्यक्ति के घर में खुदाई के दौरान ढ़ेर सारे हिंदू धर्म से जुड़े सामान मिले हैं। इनमें मंदिर का घंटा, शंख, त्रिशुल, बर्तन सहित कई लोहे और पीतल से बने पूजा-पाठ के सामान और मोटी-मोटी हड्डियां शामिल हैं। यह सभी चीजें काफी पुरानी हैं। जमीन से निकले सभी सामानों को कस्टडी में ले लिया गया है और इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दे दी गई है। पुरातत्व विभाग सामानों की जांच करेगा, इसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *