Union Budget 2023 : नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, अब 7 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा कोई टैक्स



Budget News | केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मध्यमवर्गीय नागरिकों के लिए बड़ा एलान किया है। अब नई कर व्यवस्था के तहत 7 लाख तक की सालाना आय टैक्स-फ्री हो गई है। यह छूट पहले 5 लाख तक थी। 2014 के बाद से अब तक टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ था। आठ साल बाद मोदी सरकार ने इसमें बदलाव किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए टैक्स स्लैब का फायदा गिनाते हुए कहा कि पहले 9 लाख रुपये तक की आय वालों को 60 हजार रुपये टैक्स देना पड़ता था। अब इस आय वर्ग में आने वाले लोगों को 25 फीसदी तक का फायदा होगा। ऐसे लोगों को अब 45 हजार रुपये ही टैक्स देना होगा। इसी तरह 15 लाख रुपये तक की आय पर पहले 1 लाख 87 हजार 500 रुपये का टैक्स लगता था। अब 20 प्रतिशत के फायदे के साथ ऐसे लोगों को 1 लाख 50 हजार रुपये ही टैक्स के रूप में देने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *