Gautam Adani | देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी एक बार फिर दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की लेटेस्ट लिस्ट में उन्हें 20वां स्थान दिया गया है। वहीं एशिया में वह दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी की कुल संपत्ति 64.3 अरब डॉलर है। हालांकि दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी को अपना पुराना मुकाम हासिल करने में अभी काफी समय लगेगा।
दरअसल जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी इस साल की शुरुआत में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए थे। लेकिन जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद भारतीय शेयर बाजार में भूचाल आ गया था और अडानी समूह के शेयर लुढ़क कर काफी नीचे आ गए। फिलहाल अडानी समूह इस संकट से उबरता हुआ नजर आ रहा है।
