गुजरात के राजकोट में यूपी और बिहार के प्रवासी मजदूरों ने खूब उत्पात मचाया। इस दौरान मजदूरों ने एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर को जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि ये प्रवासी मजदूर राज्य सरकारों के दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें कैंसल करने के फैसले के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। इस दौरान इन्होंने शहर के शापर इलाके में कार-बाइक में तोड़फोड़ की और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। घटना को कवर कर रहे एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर पर भी मजदूरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जमीन पर लिटाकर खूब पीटा। इस हमले में एबीपी अस्मिता के संवाददाता हार्दिक जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Very bad situation is our India