गाजियाबाद/झांसी/कानपुर। यूपी के झांसी और एमपी बॉर्डर से ख़बर है कि यहां पर पुलिस ने रक्सा बॉर्डर से झांसी में प्रवेश करने वाले निजी वाहनों को रोक दिया है। इसके कारण झांसी के रक्सा बॉर्डर पर करीब 20 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया है। शनिवार रात से भूखे-प्यासे प्रवासी मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। प्रवासी मजदूरों के बढ़ते हंगामे को देख बॉर्डर पर कई कम्पनी पीएसी बुला ली गई है। भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा है। मौके पर आईजी, कमिश्नर, डीएम और एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूर रोडवेज की बसों में बैठने को तैयार नहीं हो रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ यूपी के कई और जगहों से प्रवासी मजदूरों द्वारा हंगामा और सड़क जाम करने की ख़बरें आ रही हैं। गाजियाबाद से ख़बर है कि बार्डर पर फंसे प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में सड़क पर खड़े हैं और ट्रैफिक रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही कानपुर के चकेरी-जाजमऊ गंगा पुल के पास प्रवासी मजदूरों ने हाईवे जाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि मजदूर सड़क पर ही बैठ गये हैं। यूपी-दिल्ली के बॉर्डर से सटे गाजीपुर से ख़बर है कि यहां पर प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल होना चाहते थे लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया।