लखनऊ। लॉकडाउन के बाद देश भर से प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है इस बीच प्रवासी मजदूरों को लेकर यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब यूपी में पैदल, साइकिल, बाइक या ट्रक-टैंपो से आने वाले प्रवासी मजदूरों को राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसको लेकर सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। यूपी के मुख्य सचिव का कहना है कि अगर कोई ब्यक्ति पैदल किसी प्रकार से जिले में आ जाता है तो उसे वहीं रोक कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ ही किसी भी प्रवासी मजदूर को सड़क या रेलवे लाइन पर न चलने दिया जाए।
इसके अलावा सरकार की ओर से अधिकारियों को ये निर्देश दिया गया है कि प्रवासी मजदूरों को अन्य जनपद या क्वॉरन्टीन सेन्टर और शेल्टर होम्स भेजे जाने हेतु पर्याप्त संख्या में प्राइवेट बसों और स्कूल बसों की व्यवस्था हो। नोडल अधिकारी समय-समय पर समस्त व्यवस्थाओं का विशेष रूप से मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।