औरैया। यूपी के औरैया में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। ख़बरों के मुताबिक फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर आ रहे खड़े ट्राले में डीसीएम ने टक्कर मार दी जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इसमें 15 घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।