मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने अन्न त्याग रखा है। सत्येंद्र जैन 11 दिन से सिर्फ फल खा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। सौरभ भारद्वाज ने अपने ट्वीट में लिखा है “बड़े भाई @SatyendarJain ने अन्न त्याग रखा है। वे रोज़ मंदिर जाकर ही अन्न खाते थे। आज 11 दिन से सिर्फ़ फल खा रहे हैं। ED ने केवल परेशान करने के लिए हिरासत में रखा हुआ है। बहुत मज़बूत इरादे वाले और ईश्वर में पूरी आस्था रखने वाले सतेन्द्र भाई के साथ लाखों लोगों की दुआ है।”
दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को ईडी ने 30 मई को गिरफ्तार किया था। वह तब से ही ईडी की कस्टडी में हैं। गुरुवार को कस्टडी खत्म होने से पहले उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को इजाजत दी कि जैन को 4 दिन और कस्टडी में रखा जा सकता है। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने ईडी के आवेदन पर जैन की हिरासत 13 जून तक बढ़ा दी थी।