इंडिया न्यूज़ वाले कार्तिकेय शर्मा चुनाव जीते, ज़ी न्यूज़ वाले सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए

एक नज़र इधर प्रमुख समाचार मीडिया

‘आईटीवी नेटवर्क’ के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर कार्तिकेय शर्मा हरियाणा से राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन की तय जीत को हार में बदल दिया। वहीं दूसरी तरफ जी न्यूज़ वाले भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को भरोसा था कि वे बीजेपी के साथ-साथ निर्दलीय विधायक का समर्थन जुटा लेंगे। उन्हें पिछली बार की तरह ही राज्यसभा चुनाव में इस बार भी चमत्कार होने की उम्मीद थी, लेकिन राजस्थान में सुभाष चंद्रा की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

कार्तिकेय शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे हैं। कार्तिकेय शर्मा की शादी कांग्रेस सरकार में स्पीकर रहे कुलदीप शर्मा की बेटी से हुई है। कुलदीप शर्मा कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते हैं। वहीं कुलदीप शर्मा के भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ भी अच्छे संबंध हैं। कुलदीप शर्मा ने भी अपने दामाद को जिताने के लिए खूब प्रयास किया। हालांकि अजय माकन और विनोद शर्मा भी आपस में रिश्तेदार हैं। भारत के नौंवे राष्ट्रपति पंडित शंकर दयाल शर्मा की बड़ी बेटी गीतांजलि की शादी अजय माकन के बड़े भाई ललित माकन के साथ हुई है। वहीं विनोद शर्मा के छोटे भाई श्याम शर्मा की शादी शंकर दयाल शर्मा की छोटी बेटी जयश्री के साथ हुई है।

भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार और कारोबारी सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए हैं। सुभाष चंद्रा मतगणना से पहले ही दिल्ली लौट गए थे। एस्सेल ग्रुप के मालिक और हरियाणा से राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्रा इस बार राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़े थे। निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को भरोसा था कि वे बीजेपी के साथ-साथ निर्दलीय विधायक का समर्थन जुटा लेंगे। उन्हें विश्वास था कि कांग्रेस में अदरूनी कलह का लाभ भी उन्हें मिलेगा। हालांकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की रणनीति के चलते सुभाष चंद्रा की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *