Deoria News | उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक 22 वर्षीय युवती ने जिला पंचायत सदस्य पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि गौरीबाजार क्षेत्र में आवास दिलाने के नाम पर जिला पंचायत सदस्य ने मंगलवार रात में उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ख़बरों के मुताबिक गौरीबाजार क्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीय युवती का आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद निवासी बर्दगोनिया ने आवास दिलाने का झांसा देकर मंगलवार देर रात उसे बुलाया और अपने चार पहिया वाहन में बैठा लिया। वाहन में उसका एक साथी भी था। पंचायत सदस्य उसे लेकर पास के गांव के स्कूल में पहुंचा। वहां पंचायत सदस्य ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद बुधवार की भोर में पंचायत सदस्य का साथी युवती को उसके घर के समीप सड़क पर छोड़कर भाग गया।
युवती ने परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पीड़ित युवती परिजनों के साथ थाने पहुंची और पंचायत सदस्य के खिलाफ तहरीर दी। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुनील नामक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।