बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर है। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने इसका खुलासा करते हुए महिमा चौधरी का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। हालांकि महिमा चौधरी ने इस वीडियो में बताया कि यह बहुत शुरुआती स्टेज में था, जिसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।
आपको बता दें कि महिला चौधरी बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। महिला चौधरी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म परदेस से की थी। इसके बाद उन्होने धड़कन, खिलाड़ी 420, दागः द फायर, लज्जा, ओम जय जगदीश, एलओसी कारगिल, दोबारा, जमीर और डार्क चॉकलेट जैसी फिल्मों में भी काम किया।