Gorakhpur News : गांव वालों पर रौब जमाने के लिए बन गया नकली दरोगा, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार



deoria news | देवरिया जिले की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक नकली दरोगा को गिरफ्तार किया है। यह नकली दरोगा झिरुआ पुलिस चौकी क्षेत्र के परसा जंगल गांव का रहने वाला है। ख़बरों के मुताबिक नकली दरोगा बुधवार को वर्दी पहनकर इनोवा कार से अपने गांव आया था। बताया जा रहा है कि वह पिछले तीन महीने से पुलिस की वर्दी पहनकर गांव आता था। गांव वालों पर रौब जमाने के लिए उसने पुलिस की वर्दी पहनी थी। फिलहाल देवरिया पुलिस ने इस नकली दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है।

देवरिया पुलिस के मुताबिक परसा जंगल गांव के रहने वाले रामनगीना प्रसाद (उम्र 35 वर्ष) के गांव में दरोगा बनकर आने की शिकायत मिली थी। गांव वालों ने बताया कि वह वर्दी पहनकर गांव वालों पर रौब झाड़ता है। उसने तीन माह पहले पुलिस में भर्ती होने की खबर फैलाई थी। बुधवार को वह इनोवा कार से दरोगा की वर्दी पहनकर गांव आया। सूचना मिलने पर जब झिरूआ चौकी की पुलिस गांव पहुंची तो पूरा सच सामने आ गया। नकली दरोगा देवरिया में किराए का मकान लेकर रहता है। जिस इनोवा कार से नकली दरोगा गांव गया था उसका नंबर गाजियाबाद का है।

फिलहाल देवरिया पुलिस ने इस नकली दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस नकली दरोगा की कुंडली खंगालने में जुट गई है। पुलिस को आशंका है कि वह नकली दरोगा बनकर कुछ गलत कार्य कर रहा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *