बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वाजिद खान किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और साथ ही वे कोरोना वायरस से भी संक्रमित हो गये थे। वाजिद ने अपने भाई साजिद के साथ मिलकर कई फिल्मों में संगीत दिया है। दोनों भाईयों की जोड़ी बॉलीवुड में साजिद-वाजिद के नाम से जानी जाती है। वाजिद के निधन के बाद साजिद-वाजिद की जोड़ी अब टूट गई है। वाजिद की अचानक मौत से फिल्मी दुनिया के लोगों को बड़ा सदमा लगा है।
वाजिद खान की उम्र 42 वर्ष की थी। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में संगीत दिया है। सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों में साजिद-वाजिद का ही संगीत रहा है।