गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करना गोरखपुर के एक ब्यक्ति को महंगा पड़ गया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तहरीर पर गोरखपुर की कैंट पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर इस संबंध में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल पंकज गिरी नाम के व्यक्ति ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी किया था। इस मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की थी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तहरीर के आधार पर कैंट पुलिस ने आइटी एक्ट और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।