खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को अपना गुरु बता यूपी के एक अफसर ने कार्यालय में लगाई तस्वीर



Lucknow News | उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के बिजली विभाग के एक अधिकारी ने दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी रहे ओसामा बिन लादेन को अपना गुरु बता बकायदा दफ्तर में उसकी तस्वीर लगा दी है। सोशल मीडिया में यह तस्वीर वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है। आतंकी ओसामा बिन लादेन की यह तस्वीर नवाबगंज एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम के कार्यालय में लगी है। रविंद्र प्रकाश ओसामा बिन लादेन को विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता मानते हैं। एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम का कहना है कि लादेन विश्व के सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता हैं इसलिए फोटो लगाई है।

हालांकि सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद उसे हटा दिया गया है लेकिन एसडीओ रविन्द्र प्रकाश गौतम का कहना है कि लादेन हमारा गुरु है। फोटो यदि हट जाएगी तो दूसरी भी लग जाएगी। यह फोटो मेरे द्वारा ही लगाई गई है। उधर अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें भी इस मामले की जानकारी हुई है। जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। यह पूरा मामला बड़े अधिकारियों तक भी पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *