लाइव टीवी डिबेट के दौरान न्यूज-24 के एंकर संदीप चौधरी को “बिके हुए पत्रकार” कहने के बाद प्रेम शुक्ला इस समय चर्चा में आ गये हैं। दरअसल न्यूज-24 के एंकर और वरिष्ठ पत्रकार संदीप चौधरी ने 8 अक्टूबर को अपने खास शो “सबसे बड़ा सवाल” में जब आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से सवाल किया तो वे भड़क गये और लाइव डिबेट के दौरान संदीप चौधरी को “बिके हुए पत्रकार” तक कह दिया। इसके बाद संदीप चौधरी ने बीजेपी प्रवक्ता के बिकाऊ का जवाब देते हुए कहा, “औकात नहीं है खरीदने की दम है तो खरीद के दिखाओ… प्रेम शुक्ला।” संदीप चौधरी ने आगे कहा, “दो दिन पत्रकारिता की नहीं फिर कभी शिवसेना और फिर बीजेपी में.. और मुझे पत्रकारिता सिखा रहे हैं। आप को लगता है कि कुछ भी बोल कर निकल जाएंगे और सामने से कोई जवाब नहीं मिलेगा। इस दौरान दोनों के बीच करीब पांच मिनट तक यह बहस चली।
संदीप चौधरी और प्रेम शुक्ला के बीच हुई इस बहस के बाद बहुत से लोग प्रेम शुक्ला की पत्रकारिता के बारे में जानकारी ले रहे हैं। दरअसल प्रेम शुक्ला ने औरंगाबाद में निर्भय पथिक अख़बार से पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा था। इसके बाद वे मुंबई से प्रकाशित ‘दोपहर का सामना‘ अखबार में बतौर संवाददाता जुड़ गये। सामना में प्रेम शुक्ला ने संवाददाता से लेकर “कार्यकारी संपादक” पद तक का दायित्व संभाला। इसके बाद शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने अपनी पार्टी का पक्ष रखने के लिए उन्हे प्रवक्ता की भी जिम्मेदारी सौंप दी। प्रेम शुक्ला वर्ष 2015 में भाजपा में शामिल हो गये और इन्हे राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रेम शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं।