गोरखपुर। कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले के मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह और दरोगा अक्षय मिश्रा को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द इन दोनों को गोरखपुर पुलिस कानपुर एसआइटी के हवाले करेगी। वहीं अन्य आरोपितों की तलाश में गोरखपुर के साथ ही कानपुर जिले की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।