सीबीआई ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जज एसएन शुक्ला और उनकी पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जज एसएन शुक्ला व उनकी पत्नी सुचित्रा तिवारी पर आय के ज्ञात स्रोत से अधिक 2.45 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जज एसएन शुक्ला जुलाई 2020 में रिटायर हुए हैं। ख़बरों के मुताबिक सीबीआई ने पूर्व जज व उनकी के खिलाफ 2014-19 के बीच हाई कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान आय के ज्ञात स्रोत से अधिक 2.45 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है। इससे पहले 4 दिसंबर, 2019 को भी लखनऊ स्थित एक मेडिकल कॉलेज के पक्ष में पैसे लेकर आदेश प्राप्त करने के आरोप में एसएन शुक्ला के खिलाफ भष्टाचार का केस दर्ज किया गया था।