Kashi Vishwanath का सफर अब होगा आसान, वाराणसी में बनेगा देश का पहला रोपवे



Varanasi News | काशी को बहुत जल्द नई सौगात मिलने वाली है। यहां देश का पहला रोप-वे ट्रांसपोर्ट बनाया जाएगा। इस रोपवे के जरिए वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से गौदौलिया (kashi vishwanath temple) तक की यात्रा सहज और आसान हो जाएगी। इस रोपवे को बनाने में कुल 461 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सबसे खास बात यह है कि इस रोपवे के जरिए कैंट से गोदौलिया तक का सफर मात्र 15 मिनट का हो जाएगा। इस रोपवे का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि लोगों के पैसों की बचत के साथ ही ट्रैफिक की समस्या से भी छुटकारा मिल जायेगा।

दरअसल लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इस रोपचे की नींव रखी गई थी। इस रोपवे ट्रांसपोर्ट का रूट, पिलर व ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है जो अब काशी की सड़कों से न होकर बल्की सभी गाड़ियों के ऊपर से गुजरेगी। बताया जा रहा है कि इस रोपवे का काम इस साल मई महीने से शुरू हो जाएगा। यह रोपवे कई सुविधाओं से लैस होगा। रोपवे में 220 केबल कारें होंगी। साथ ही इसके जरिए एक बार में अप और डाउन में 4500 यात्री यात्रा कर सकेंगे। इसके कुल 5 स्टेशन बनाए जाएंगे। जिसमें सिगरा, साजन सिनेमा, रथ यात्रा, गोदौलिया और वाराणसी कैंट शामिल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *