Ayodhya News | अवध युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.रविशंकर सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि नियुक्तियों में गड़बड़ी की शिकायतों की वजह से राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनसे इस्तीफा लिया है। अवध युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.रविशंकर सिंह पर गलत तरीके से सौ से ज्यादा नियुक्तियां और प्रमोशन करने का आरोप लगा था। जिसको लेकर युनिवर्सिटी के कुछ शिक्षकों ने उनकी शिकायत की थी। शिकायत पर गोपनीय जांच चल रही थी। इस बीच राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनसे अचानक इस्तीफा ले लिया है। हालांकि कुलपति प्रो.सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य वजहों से उनका इस्तीफा हुआ है।
राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति प्रो. अखिलेश सिंह को अवध विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। उन्होंने आज पद भार ग्रहण कर भी लिया है।