गोरखपुर। कुशीनगर जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर कमल खिल गया है। जिले की सबसे चर्चित सीट फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं। भाजपा के सुरेन्द्र कुशवाहा ने उन्हें 45633 वोटों के अंतर से हरा दिया है। सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य को कुल 69710 वोट मिले जबकि बीजेपी के सुरेन्द्र कुशवाहा को 115343 वोट मिले। इसके साथ ही बसपा के इलियास अंसारी 45515 वोट हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे। जिले की कुशीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के पी. एन. पाठक भी चुनाव जीत गये हैं। हाटा विधानसभा सीट से बीजेपी के मोहन वर्मा भी चुनाव जीत गये हैं। मोहन वर्मा ने 120415 वोट पाकर समाजवादी पार्टी के रणविजय सिंह को हरा दिया है। समाजवादी पार्टी के रणविजय सिंह को 60756 वोट मिला है। रामकोला विधानसभा सीट से भी बीजेपी के विनय गौड़ चुनाव जीत गये हैं। तमकुही विधानसभा सीट से बीजेपी के असीम कुमार भी चुनाव जीत गये हैं। पडरौना विधानसभा सीट से बीजेपी के मनीष कुमार भी चुनाव जीत गये हैं। खड्डा विधानसभा सीट से बीजेपी गठबंधन के विवेकानंद पांडे भी चुनाव जीत गये हैं।
Kushinagar Election Result Live : कुशीनगर जिले की सभी सीटों पर खिला कमल, फाजिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हारे
