अमेरिका की टाइम मैगज़ीन में आतिश तासीर नाम के एक पत्रकार ने ‘इंडियाज डिवाडर चीफ’ नाम से एक लेख लिखा है। इस लेख में पत्रकार आतिश तासीर ने पीएम मोदी को ‘इंडिया का डिवाइडर इन चीफ’ यानि भारत को बांटने वाला प्रमुख ब्यक्ति बताया है। इसके साथ ही आतिश तासीर ने तुर्की, ब्राजील, ब्रिटेन और अमेरिका से भारत की तुलना करते हुए सवाल पूछा है कि क्या दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत पांच साल और मोदी सरकार को सह सकता है?
आतिश तासीर के लिखे इस लेख पर हंगामा मचना तय है। ब्रिटेन में जन्मे भारतीय मूल के आतिश तासीर की मां तवलीन सिंह एक भारतीय पत्रकार हैं और उनके पिता सलमान तासीर पाकिस्तान के पंजाब में पूर्व राज्यपाल रह चुके हैं जिनका 2011 में कत्ल कर दिया गया था। आतिश तासीर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वे पीएम मोदी और भाजपा के बड़े आलोचक हैं तथा भारत की बजाय पाकिस्तान से उनका लगाव ज्यादा है।