नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बड़ा बयान दिया है। WHO ने कहा है कि यह वायरस महामारी का रूप ले सकता है इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है। WHO की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें मरीज कभी भी चीन नहीं गया और न तो मरीज किसी संक्रमित ब्यक्ति के साथ रहा, लेकिन फिर भी उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। ऐसे में इसके प्रकोप के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। यह कभी भी महामारी का रूप ले सकता है इसके लिए सभी को तैयार रहना चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ चीन के वुहान के बाद अब ईरान कोरोना वायरस का नया केंद्र बन रहा है। चीन के बाद कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें ईरान में ही हुई हैं। इसलिए अब दुनिया को ईरान के जरिए एक बार फिर कोरोना वायरस के फैलने का खतरा तेजी से बढ़ता दिख रहा है।