एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाके में रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों पर हमला करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। हिंसा प्रभावित इलाके में रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा हमला किए जाने के बाद एडिटर्स गिल्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि पत्रकारों पर हमला प्रेस की आजादी पर सीधा हमला है और इस तरह की हिंसा में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही एडिटर्स गिल्ड ने दिल्ली पुलिस से पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने और भविष्य में इस तरह के किसी भी हमले को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।