नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों को स्वाइन फ्लू हो गया है। बताया जा रहा है कि सभी जजों ने चीफ जस्टिस सीए बोबडे से मुलाकात कर इस बारे में जानकारी देते हुए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया है। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर 2 में जस्टिस संजीव खन्ना ऐहतियात के तौर पर सुनवाई के दौरान मास्क पहने हुए दिखे।
जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने दिल्ली में हिंसा के मामले पर हुई सुनवाई के दौरान कहा कि शीर्ष अदालत के 6 जजों को स्वाइन फ्लू हो गया है। इसलिए कई मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। जस्टिस चंद्रचूड़ ने वकीलों और सुप्रीम कोर्ट के स्टाफ को सावधानी बरतने की सलाह दी।