गोरखपुर। ‘मिशन सेव इन इंडिया’ के संयोजक डॉ आर.एन.सिंह का कहना है कि सरकार तत्काल मॉस्क के एक्सपोर्ट पर रोक लगाये नहीं तो हालात यह हो जायेगें कि बाजार में मॉस्क कोई भी कीमत देने पर मिलेगा ही नहीं। ‘ख़बर अब तक’ से बातचीत में डॉ आर.एन.सिंह ने कहा कि मॉस्क को लेकर बाजार से जिस तरह की ख़बरें आ रही हैं उससे आम आदमी के साथ-साथ मेडिकल फील्ड से जुड़े लोग भी बहुत चिंतित हैं। उन्होने कहा कि कोरोना के अलावा कई ऐसे रोग हैं जिनसे बचाव के लिए मॉस्क बहुत जरूरी है।
‘ख़बर अब तक’ से बातचीत में डॉ आर.एन. सिंह ने क्या कहा आप भी सुनिए..